Short answer in context of the rule: बैंक “nominee देना अनिवार्य” नहीं कह सकता। लेकिन अब onboarding के समय आपको दो में से एक करना होगा: Nomination details देना, या “I do not wish to nominate” वाली opt‑out declaration देना। अगर आप इनमें से कोई भी नहीं देते, तो बैंक अकाउंट खोलने से मना कर सकता है. 🔎 किन accounts पर लागू? Savings/Current/Term Deposits (FD/RD) जैसे बैंक deposit accounts (Lockers/safe‑keeping पर अलग निर्देश भी हैं; principle वही: nomination या opt‑out) Effective: 1 November (RBI circular के अनुसार आगे से account opening समय पर ये capture करना अनिवार्य). 🧾 क्या बदल रहा है (1 November से)? Onboarding पर बैंक को nomination capture करना होगा—या आपका signed/e‑signed opt‑out लेना होगा. Banks को online/offline दोनों चैनल्स पर nomination/opt‑out की सुविधा देनी होगी. Existing customers: ऑपरेशन रोकने का निर्देश नहीं; पर banks nudges/renewal पर nomination अपडेट करवा सकते हैं. 🙋♂️ क्या बैंक बिना nominee के अकाउंट खोलने से म...