Lenskart IPO: CEO Peyush Bansal को ~₹824 करोड़ का “cash-out”; ~20x ROI — Retail के लिए इसका मतलब क्या?
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, Lenskart के CEO पेयुष बंसल IPO में अपने हिस्से का कुछ शेयर बेचते हुए लगभग ₹824 करोड़ निकालेंगे — यानी करीब 20x return पर cash-out. यह sell‑down आमतौर पर OFS (Offer For Sale) के ज़रिए होता है। 🔎 Key Highlights (रिपोर्ट के अनुसार) Cash-out: ~₹824 करोड़ (via OFS) Return: ~20x on investment (indicative) Context: Founders/early investors के लिए यह एक बड़ा liquidity event है Note: Exact quantum, price band, lot size वगैरह अंतिम रूप से RHP/एक्सचेंज डॉक्युमेंट्स में साफ़ होंगे 🧾 OFS vs Fresh Issue — फर्क समझिए OFS (Offer For Sale): Existing shareholders (founders/VC/PE) अपने शेयर बेचते हैं Proceeds कंपनी को नहीं, बेचने वाले को मिलते हैं Fresh Issue: कंपनी नए शेयर जारी कर पैसे जुटाती है Proceeds कंपनी में जाते हैं (growth capex, tech, stores, working capital आदि) Retail takeaway: OFS ज़्यादा होने पर listing liquidity तो मिलती है, पर कंपनी में...